हरियाणा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से होगी शुरू, एडमिट कार्ड जारी

हरियाणा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से होगी शुरू, एडमिट कार्ड जारी

हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से होने जा रही है. वहीं,
इससे पहले आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आज से विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं. सभी स्कूल हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

करीब 5 लाख बच्चें देंगे परीक्षा

इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा में लगभग 5,80,533 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं. वहीं, राज्य में 1482 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी. 10वीं कक्षा के 3,03,869 और 12वीं कक्षा के 2,21,484 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं. वहीं, मुक्त विद्यालय परीक्षा में 55,180 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनमें 10वीं कक्षा के 23,270 और 12वीं कक्षा के 31,910 विद्यार्थी शामिल होंगे.

27 फरवरी से शुरू है परीक्षा

10वीं (मुक्त विद्यालय) नियमित और स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.