UP News : बदायूं में ‘रायता’ बना आफत, 200 लोगों को रेबीज होने का डर, वैक्सीन लगवाने पहुंचे अस्पताल
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेहरवीं के भोज में परोसे गए रायते ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेहरवीं के भोज में परोसे गए रायते ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। दरअसल, जिस भैंस के दूध से रायता बनाया गया था, उसे कुछ दिन पहले पागल कुत्ते ने काट लिया था और उस भैंस की मौत हो गई। इसके बाद गांव के करीब 200 लोग रेबीज संक्रमण के डर से अस्पताल पहुंच गए और सभी को रेबीज वैक्सीन लगानी पड़ी।
जानें क्या है पूरा मामला ?
यह मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के पिपरौल गांव का है। यहां 22 दिसंबर को ओरन साहू की तेहरवीं का भोज आयोजित किया गया था, जिसे उनके दामाद कृपाशंकर ने रखा था। भोज में रायता भी परोसा गया था, जो गांव के ही निवासी प्रमोद साहू की भैंस के दूध से बनाया गया था। बताया गया कि कुछ दिन पहले इस भैंस को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद वह बीमार रहने लगी और आखिरकार उसकी मौत हो गई।
200 से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन
गांव के निवासी आदेश ने बताया कि अब तक लगभग 200 ग्रामीण वैक्सीन लगवा चुके हैं। बाकी ग्रामीण भी डर के चलते अस्पताल जाने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही, गांव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से जांच शिविर लगाने की मांग की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी को संक्रमण न हुआ हो। ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टरों की टीम गांव में जाकर जांच करे और सभी को सुरक्षित रखे। इस विषय पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि रेबीज वायरस आमतौर पर काटने या खून के संपर्क से फैलता है, दूध या उससे बने उत्पादों से संक्रमण की संभावना बहुत कम होती है, फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि संक्रमित पशु का दूध जोखिम भरा हो सकता है।
What's Your Reaction?