UP: पीएम मोदी ने किया अक्षय पात्र के मेगा किचन और केंद्रीयकृत रसोई का शुभारंभ…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें 17 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात काशी के लोगों को दी। वाराणसी आगमन के बाद पीएम मोदी सबसे पहले एलटी कॉलेज परिसर पहुंचे और अक्षय पात्र के मेगा किचन और केंद्रीयकृत रसोई का शुभारंभ किया।

इस किचन में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जाएगा। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने किचन में लगे अत्याधुनिक मशीनों का भी निरीक्षण किया। अक्षय पात्र एक स्वयंसेवी संस्था है जो उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध करा रही है।

इसी के साथ पीएम मोदी ने शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए कहा- कि हमारे शिक्षक जितनी तेज़ी से इस भावना से आत्मसात करेंगे उतनी तेज़ी से छात्र-छात्राओं, देश के युवाओं को लाभ होगा। नए भारत के निर्माण के लिए नई व्यवस्थाओं का निर्माण उतना ही ज़रुरी है