हजारों फीट की ऊंचाई से कूदे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, बोले मजा आ गया

Jul 14, 2024 - 13:01
 24
हजारों फीट की ऊंचाई से कूदे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, बोले मजा आ गया
हजारों फीट की ऊंचाई से कूदे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, बोले मजा आ गया
Advertisement
Advertisement

एमएच वन न्यूज, नारनौल:

केद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा के नारनौल में स्काईडाइविंग की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में निजी स्काईडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 13 जलाई से दुनिया में में विश्व स्काईडाइविंग दिवस शुरू हो रहा है। 

इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण है। रोमांच के शौकीन शेखावत ने 12 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान से स्काई डाइव किया। उन्होंने इसका अनुभव स्काइडाईविंग ट्रेनर के साथ उठाया।

केंद्र मंत्री ने X पर लिखा अनुभव

गजेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा कि यह अनुभव वाकई उत्साह से भरा हुआ रहा। विश्व स्काईडाइविंग दिवस के अवसर पर सुबह हरियाणा के नारनौल हवाई पट्टी पर भारत के एकमात्र नागरिक स्काइडाईविंग ड्रॉप जोन स्काईहाई में नए स्काइडाईविंग विमान को हरी झंडी दिखाई और टेंडम स्काईडाइव का लुत्फ उठाया।

अब अपने देश में भी उठा सकेंगे एडवेंचर का लुत्फ

केंद्र मंत्री ने कहा कि हमारे देश से हजारों लोग स्काईडाइविंग के रोमांच का अनुभव करने के लिए दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और न्यूजीलैंड जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। 

शेखावत ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एयरो स्पोर्ट्स के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में स्काईडाइविंग से एडवेंचर टूरिज्म उद्योग को बहुत बढ़ावा मिलेगा और नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने में यह बहुत मददगार साबित होगा।

जुलाई के दूसरे शनिवार को मनाया जाएगा वर्ल्ड स्काइडाइविंग डे

बता दें कि ‘विश्व स्काइडाइविंग डे’ अब से हर साल जुलाई के दूसरे शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इस दिन स्काइडाइविंग के अनूठे अनुभव को सेलिब्रेट करने के साथ एक ही दिन में सबसे अधिक स्काइडाइविंग के रिकॉर्ड तोड़ने को लक्ष्य भी बनाया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow