Tulsi Vivah 2023: 24 या 23 , कब मनाये तुलसी विवाह ? जानिए महत्त्व , मुहूर्त , कथा और उपाय

Tulsi Vivah 2023: 24 या 23 , कब मनाये तुलसी विवाह ? जानिए महत्त्व , मुहूर्त , कथा और उपाय

Tulsi Vivah 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ही तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह किया जाता है. मान्यता है कि तुलसी विवाह संपन्न करवाने से कन्यादान के समान फल की प्राप्ति होती है और मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं. साथ ही तुलसी जी और शालिग्राम की कृपा से विवाह में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं. शादीशुदा जीवन में भी खुशियां बनी रहती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल कब है तुलसी विवाह.

हमारे सहयोगी चैनल को तुलसी विवाह के पावन उपलक्ष्य पर ज्योतिषाचार्य विजया जी ने बताया कि तुलसी विवाह का क्या शुभ मुहूर्त, तिथि और पूजन विधि क्या है.

तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त

तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में माना जाता है. प्रदोष काल 23 नवंबर को शाम 4 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजे ता है. इस समय तुलसी विवाह करवाना शुभ माना जाता है.

एकादशी के दिन करें विवाह

तुलसी विवाह एकादशी के दिन अच्छा माना जाता है. ऐसे में एकादशी के दिन ही तुलसी विवाह करवाना चाहिए. एकादशी तिथि 22 नवंबर को रात 11 बजे से शुरू होकर 23 नवंबर रात 9 बजे तक है. इसके अनुसार आप तुलसी विवाह करवा सकते हैं.