Jammu Kashmir: घने कोहरे के कारण श्रीनगर में उड़ान संचालन बाधित हुआ

कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चले जाने के कारण शीतलहर तेज हो गई है तथा घने कोहरे के कारण मंगलवार को सुबह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान का संचालन बाधित हुआ।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग ने बताया कि सोमवार रात श्रीनगर शहर का तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम था। अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर सहित घाटी के अधिकतर स्थानों पर यह सबसे ठंडी रात थी।