इन लोगों की UPI ID 31 दिसंबर से हो जाएगी बंद, जारी रखने के लिए करें ये काम

इन लोगों की UPI ID 31 दिसंबर से हो जाएगी बंद, जारी रखने के लिए करें ये काम

UPI ID: आज शहर से लेकर गांव तक सभी जगह लोग यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. शॉपिंग से लेकर बिल भरने तक सबकुछ काफी आसान हो गया है. यदि आप भी फोन पे, गूगल पे और यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं. तो ये खबर आपके लिए बड़ी महत्वपूर्ण है.

31दिसंबर से बंद हो जाएंगी ये UPI ID

बता दें कि अब बहुत से यूपीआई आईडी होल्डर्स दिसंबर के बाद अपनी आईडी से पेमेंट नहीं कर पाएंगे, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि NPCI (National Payment Corporation of India) ने एक बड़ा फैसला किया है. NPCI ने पेटीएम और फोन पे जैसी थर्ड पार्टी पैंमेंट एप को एक सर्कुलर जारी किया गया है,

जिसमें एनपीसीआई की तरफ से थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम को उन यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर 2023 से बंद करने का निर्देश दिया गया है, जो एक साल से एक्टिवेट नहीं है. मतलब अगर आपने एक साल से अपनी किसी यूपीआई आईडी से लेनदेन नहीं किया है, तो उसे 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा.

UPI ID बंद होने से पहले आएगा मैसेज

बता दें कि एनपीसीआई थर्ड पार्टी एप को 31 दिसंबर तक का समय दिया है. यदि आपने भी एस साल से यूपीआई आईडी से पैमेंट नहीं कि तो हर हाल में आप इस तारीख से पहले अपनी यूपीआई आईडी को एक्टिव कर लें. बैंक यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट करने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भी भेजेगा.