हरियाणा में अब GPS से होगी Toll वसूली, इन गाड़ियों से 20 किलोमीटर तक नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क

आने वाले वक्त में आपको हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा। सरकार ने गाड़ियों के टोल पर नए नियम जारी किए हैं। सरकार ने टोल वसूली के लिए जीपीएस आधारित सिस्टम को नोटिफाई किया है।

Sep 11, 2024 - 15:27
 29
हरियाणा में अब GPS से होगी Toll वसूली, इन गाड़ियों से  20 किलोमीटर तक नहीं लिया जाएगा कोई  शुल्क

आने वाले वक्त में आपको हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा। सरकार ने गाड़ियों के टोल पर नए नियम जारी किए हैं। सरकार ने टोल वसूली के लिए जीपीएस आधारित सिस्टम को नोटिफाई किया है। तो वहीं हरियाणा में इसका ट्रायल पानीपत-हिसार नेशनल हाईवे 709 पर शुरू किया जा चुका है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बीते मंगलवार को इसके बदले हुए नए नियम जारी किए।

GNSS से लैस गाड़ियों को मिलेगा फायदा 

इसके मुताबिक, GNSS से लैस प्राइवेट गाड़ियों से नेशनल हाईवे पर रोज 20 km की दूरी तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वे 20 km से ज्यादा जितनी दूरी तय करेंगे, उतनी ही दूरी का टोल वसूला जाएगा। फायदा उन्हीं गाड़ियों को होगा, जो GNSS से लैस हैं। इनकी संख्या अभी कम हैं, इसलिए यह व्यवस्था फिलहाल हाइब्रिड मोड पर काम करेगी। यानी टोल वसूली कैश, फास्टैग और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन से भी जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow