लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 26 अप्रैल को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी जिसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बता दें कि दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है जिसमें उत्तर प्रदेश की 8 तो वहीं मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटें शामिल हैं। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे और 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।