पंजाब के अजनाला में गुरुवार को हुई घटना के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान आया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब को थाने ले जाने वालों को पंजाब या पंजाबियत का ‘वारिस’ नहीं कहा जा सकता है।

गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत सिंह की रिहाई को लेकर अजनाला पुलिस थाने में बैरिकेड तोड़ कर थाने पर धावा बोल दिया था और जम कर हंगामा भी किया था। इस दौरान कुछ समर्थकों के हाथों में तलवारें और बंदूकें भी थीं।
इसके बाद कल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब को थाने ले जाने वालों को पंजाब या पंजाबियत का ‘वारिस’ नहीं कहा जा सकता है।