CBI आबकारी निति मामले में मनीष सिसोदिया से करेगी पूछताछ, CM केजरीवाल बोले- समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है

CBI ने आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब निति घोटाले के आरोप में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। जिसके लिए उपमुख्यमंत्री के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा आज आम आदमी पार्टी शक्ति प्रदर्शन भी कर सकती है जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय से पहले राजघाट भी पहुंचे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें।

सीबीआई मुख्यालय के आस पास 144 धारा लागू कर दी गई है, जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने बैनर लगाकर दी है।

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि मैं आज फिर जांच में पूरा सहयोग करूंगा।