हिमाचल प्रदेश में फिर खराब हो सकता है मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम खराब हो सकता है. फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम खराब होने के आसार है. इसके बारे में जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया कि 28 फरवरी को राज्य के कुछ इलाकों मे आंधी आने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तो कुछ मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. बीते कुछ दिनो से प्रदेश में तापमान में बढोतरी हुई है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में 1-2 मार्च को भी मौसम खराब होने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में केलांग का तापमान सबसे कम 8.3 डिग्री सेल्सियस है तो ऊना में तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस है. साथ ही हमीरपुर में 26.8 डिग्री , धर्मशाला में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान है. हिमाचल प्रदेश में इस बार समान्य से 30 प्रतिशत कम बारिश बर्फबारी हुई है.