राम मंदिर दर्शन में नहीं होगी दिक्कत, भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

राम मंदिर दर्शन में नहीं होगी दिक्कत, भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

भारत में हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है. क्योंकि इस दिन भगवान राम अयोध्य में बन रहे राम मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, प्रशासन भी अब कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है. सुरक्षा से लेकर लोगों की सुविधा के इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि अयोध्या आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़ें.

चलेंगी 1500 अयोध्या स्पेशल ट्रेन

वहीं, इसी कड़ी में अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए एक गुड न्यूज है. उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी राम मंदिर सज-धज कर तैयार हो रही है. मेहमानों के स्वागत के लिए अयोध्या में उनके रहने से लेकर सुरक्षा तक के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है.

वहीं, इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कमर कस ली है. राम भक्तों को उनके आराध्य भगवान राम के दर्शन के लिए रेलवे बोर्ड देशभर से 1500 अयोध्या स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इसके साथ ही देश के प्रमुख 50 बड़े शहरों से यह स्पेशल ट्रेन चलेंगी.

इस दिन से शुरू होगें रामलला के दर्शन

जानकारी के मुताबिक, रामलला के दर्शन जनवरी 2024 से शुरू हो जाएंगे. श्री राम मंदिर में समारोह 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को वेद मंत्रों द्वारा की जाएगी और इसके बाद श्री राम मंदिर के कपाट सभी भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगें. राम भक्त प्रतिष्ठा के 2 दिन बाद से शुभ मुहूर्त के हिसाब से रामलला का दर्शन कर सकेंगे.