केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बीते गुरुवार ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। आप ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

वहीं, बताया जा रहा है कि, शुक्रवार यानि आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। सीएम केजरीवाल से पूछताछ पीएमएलए की धारा 50 के तहत की गई।

बता दें कि, ED की टीम गुरुवार करीब शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। 2 घंटे तक ईडी ने सीएम केजरीवाल से पूछताछ की। वहीं, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे।