भाखड़ा डैम का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, सतलुज किनारे गांवों को करवाया जा रहा खाली

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश और भाखड़ा के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. यही वजह है कि श्री आनंदपुर साहिब में सतलुज किनारे के गांवों को खाली करवाया जा रहा है.साथ ही यहां प्रशासन की टीमों को जिम्मेदार भी सौंपी गई हैं.

बताया जा रहा है कि लगातार बढ़ रहे भाखड़ा डैम के जलस्तर को देखते हुए इसके पानी को कभी भी छोड़ा जा सकता है. डैम से पानी छोडे जाने के बाद सतलुज का जलस्तर बढ़ जाएगा, जिससे नदी के आस-पास बसे गांवों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है.

आपको बता दें कि शनिवार को भाखड़ा डैम का जलस्तर 1,652 फीट पहुंचा गया. साथ ही बिजली उत्पादन के लिए 8,996 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. अगर नंगल डैम की बात करें तो नंगल डैम से नंगल हाइडल नहर में 12,350 क्यूसेक, सतलुज नदी में 17,100 क्यूसेक और श्री आंनदपुर साहिब हाइडल नहर में 10,150 क्यूसेक पानी छोड़ा रहा है.