यूपी में भी एक्टिव हो रहा मानसून, यूपी के 16 शहरों में बारिश की चेतावनी

यूपी में मानसून फिर सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस वक्त गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से नोएडा के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है.

वहीं कानपुर में भी गंगा खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका है. तो वहीं वाराणसी में गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ जैसे हालात हो गए है.

कानपुर गंगा बैराज के डाउन स्ट्रीम में गंगा का जलस्तर खतरनाक मोड़ की तरफ पहुंचने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है.