दिल्ली में बाढ़ का खतरा फिर बढ़ा, खतरे के निशान के ऊपर यमुना नदी

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश से दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने की आशंका जताई जाने लगी है. हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है.

मौसम विभाग ने 25 जुलाई तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान किया है. इससे राजधानी में एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति पैदा होने की आशंका जताई जा रही है.

नौ जुलाई से हथिनी कुंड बैराज से प्रति घंटे एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा था और 11 जुलाई को ये अधिकतम 3 लाख 59 लाख पहुंच गया था. जिसकी वजह से राजधानी में पुराना लोहा पुल के पास यमुना नदी का जलस्तर 13 जुलाई को 208.66 मीटर तक पहुंच गया और यमुना किनारे बसे कई इलाके जलमग्न हो गए थे.