सड़क पर दौड़ रही स्कूल बस का निकला टायर, जानिए फिर क्या हुआ? 

Jul 6, 2024 - 08:29
 16
सड़क पर दौड़ रही स्कूल बस का निकला टायर, जानिए फिर क्या हुआ? 
सड़क पर दौड़ रही स्कूल बस का निकला टायर, जानिए फिर क्या हुआ? 

एमएच वन न्यूज, महेंद्रगढ़:

कहते हैं कि इंसान हर हादसे से कोई ना कोई सबक जरूर लेता है, लेकिन महेंद्र प्रशासन और निजी स्कूल संचालक शायद किसी भी हादसे से सबक लेने को तैयार नहीं है। 

यही कारण है कि ईद के दिन हुए स्कूल बस के हादसे के बाद भी कई निजी स्कूल संचालकों ने अपनी बसों के रखरखाव बारे में ध्यान नहीं दिया है। इसी के चलते सुबह के समय स्कूल बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस का चलते समय पिछला टायर निकल गया। 

बस से निकला टायर करीब 20 फीट दूर खड़ी एक कार के बोनट से टकरा गया, जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बस में 28 बच्चे सवार थे। हालांकि हादसे में किसी प्रकार की कोई जानि हानि नहीं हुई है। 

बस रुकते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी बच्चे चालक व परिचालक सुरक्षित थे, किसी को भी चोट नहीं आई है। इसके बाद चालक परिचालक ने सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। 

जिसके बाद दूसरी बस के माध्यम से बच्चों को स्कूल ले जाया गया। करीब 2 घंटे बाद मिस्त्री को बुलाकर टायर फिट कर चालक व परिचालक बस को मौके से ले गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow