One Nation-One Election को लेकर आज JPC की पहली बैठक, संसद में पेश किए गए दो विधेयकों पर होगी चर्चा
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 17 दिसंबर को लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर संविधान संशोधन बिल रखा था जिसका विपक्षी सांसदों ने विरोध किया था
एक राष्ट्र-एक चुनाव से जुड़े दो संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए आज संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक होगी। बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में बिल के पेश होने के बाद 31 सदस्यों वाली JPC का गठन किया गया था जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को शामिल किया गया है।
39 सदस्यों वाली JPC में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी और सुखदेव भगत सिंह को शामिल किया गया है इसी तरह बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और संबित पात्रा शामिल हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस से कल्याण बनर्जी को शामिल किया गया है।
बता दें कि कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 17 दिसंबर को लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर संविधान संशोधन बिल रखा था जिसका विपक्षी सांसदों ने विरोध किया था इसके बाद बिल पेश करने के लिए वोटिंग कराई गई थी।
What's Your Reaction?