हिमाचल में चल रहा सीमेंट फैक्ट्री विवाद लम्बा खीचने के आसार, बेअसर रही ऑपरेटर और कंपनी के बीच की बैठक..

हिमाचल में चल रहा सीमेंट फैक्ट्री विवाद लंबा खिंच सकता है। अंबुजा और ACC सीमेंट फैक्ट्रियां अपनी बात अड़ी हुई हैं। ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटियों की ओर से दिए गए किसी भी प्रप्रोजल को अडानी ग्रुप मानने को तैयार नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, विवाद को सुलझाने के लिए सरकारी रेट पर दोनों पक्षों की रजामंदी करवाने की तैयारी की जा रही है। वहीं अभी तक सोलन और बिलासपुर में इस मामले पर प्रशासन की ओर से बुलाई गई 2 बैठकें बेनतीजा रही हैं।
अडानी ग्रुप और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच मालभाड़े को लेकर ही विवाद उठने के बाद ही प्लांट बंद किए गए हैं। आज इसका चौथा दिन है। अकेले दाड़लाघाट प्लांट बंद होने से ट्रक ऑपरेटर्स को रोजाना करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इस विवाद को लेकर दाड़लाघाट में काम करने वाली 8 ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटियां एकजुट हो गईं हैं।विवाद से निपटने के लिए 32 सदस्यों की कोर कमेटी बनाई गई है। ट्रक ऑपरेटर्स अब प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों व अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ने की तैयारी में हैं।