रोहतक से किडनैप हुई छात्रा मिली, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा और तीसरे की तलाश जारी…

terrorist

हरियाणा के रोहतक स्थित महारानी किशोरी देवी कॉलेज के सामने से किडनैप हुई चरखी दादरी की छात्रा बरामद हो गई है। पुलिस ने 2 किडनैपरों को गिरफ्तार कर लिया है। किडनैपिंग का मास्टरमाइंड फरार है। शुरूआती जांच में पता चला कि छात्रा को जबरन शादी के लिए गनप्वाइंट पर किडनैप किया गया।
हनुमान कॉलोनी का रहने वाला अंशुल चहल छात्रा से शादी करना चाहता था। छात्रा इसके लिए राजी नहीं हुई। जिसके बाद उसने छात्रा को किडनैप कर शादी की साजिश रची।
एक दिन पहले यानी वीरवार को छात्रा को किडनैप करने की प्लानिंग तैयार की गई। अंशुल को पता था कि छात्रा चरखीदादरी से रोजाना कॉलेज जाती है। इसलिए वहीं से छात्रा को किडनैप करने की तैयारी की गई। किडनैपिंग के लिए कार का इंतजाम किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को अंशुल, अमन और देव के साथ महारानी किशोरी कॉलेज पहुंचा। वहां छात्रा के कॉलेज के अंदर जाने से पहले गेट पर ही पिस्तौल के बल में अपहरण कर लिया गया। तीनों आरोपी उसे जबरन कार में डालकर वहां से भाग निकले।
कार में बैठने के बाद पहले वह सोनीपत गए। वहां से वह दूसरी कार में सवार हो गए। इसकी प्लानिंग पहले से थी। अपहरण के वक्त और उसके बाद चश्मदीद या CCTV के जरिए कार की पहचान हो जाती, इसलिए उन्होंने कार बदल ली। यह कार पहले ही वहां तैयार खड़ी थी। पुलिस पकड़ न सके, इसके लिए वह छात्रा को कार में बिठाकर दिन-रात कार दौड़ाते रहे। पहले वह सोनीपत गए थे। फिर वहां से दिल्ली और हरिद्वार पहुंच गए। यहां वह कुछ देर रुके लेकिन छुपने का कोई ठिकाना नहीं मिला। हरिद्वार से वह चंडीगढ़ आ गए। यहां भी पकड़े जाने का डर लगा तो करनाल आ गए। किडनैपिंग का मास्टरमाइंड अंशुल करनाल में ही उतर गया। यह देख बाकी दोनों छात्रा को लेकर रोहतक की तरफ आने लगे। गोहाना रोड पर पुलिस ने उनकी कार को घेरकर पकड़ लिया।

पुलिस ने छात्रा को बदामद करके उसके बयान दर्ज करवाए। जिसमें छात्रा ने कहा कि उसका अपहरण किया गया। पुलिस को यह भी पता चला कि छात्रा और अंशुल एक-दूसरे को जानते थे लेकिन छात्रा ने उसे जबरन ले जाने के ही बयान दिए हैं। दो आरोपियों को पकड़ लिया गया ह वहीं तीसरे मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।