Parliament Security Breach Update: ‘आरोपी अराजकता फैलाकर मनवाना चाहते थे अपनी मांगे’- पुलिस

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में गिरफ्तार किए गया मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह और अन्य आरोपी देश में अराजकता फैलाना चाहते थे ताकि वे सरकार को अपनी मांगों को मनवाने के लिए मजबूर कर सकें। यह दावा दिल्ली पुलिस द्वारा एक स्थानीय अदालत में किया गया है।

पुलिस ने कोर्ट में बताया कि, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश रचने के लिए आरोपी कई बार एक-दूसरे से मिले। वहीं, उसका किसी देश और आतंकी संगठन से कोई लेना-देना नहीं है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे झा को राजस्थान ले जाएंगे ताकि उस स्थान का पता चल सके जहां उसने अपना फोन फेंका था और दूसरों के फोन जला दिए थे। अधिकारी ने कहा, ”घटना के बाद वह राजस्थान भाग गया था, जहां वह दो दिन तक रहा और कल रात दिल्ली लौट आया।”

अधिकारी ने ये भी कहा कि, “हम सदन के अंदर और संसद भवन के बाहर घटना के नाट्य रूपांतरण की अनुमति लेने के लिए संसद से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं।