2030 तक तेल और गैस में निवेश 100 अरब डॉलर पहुंचाना लक्ष्य… ‘इंडिया एनर्जी वीक’ में PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2030 तक भारत तेल और गैस क्षेत्र में निवेश को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2030 तक भारत तेल और गैस क्षेत्र में निवेश को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए सरकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी को लगातार प्रोत्साहित कर रही है।
‘इंडिया एनर्जी वीक’ का किया उद्घाटन
गोवा में आयोजित ऊर्जा क्षेत्र के वैश्विक सम्मेलन ‘इंडिया एनर्जी वीक’ का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत न सिर्फ निवेश बढ़ाना चाहता है, बल्कि तेल और गैस के नए स्रोतों की खोज का दायरा भी बड़े स्तर पर फैलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य अन्वेषण क्षेत्र को 10 लाख वर्ग किलोमीटर तक विस्तारित करने का है और इस कड़ी में अभी तक 170 से अधिक ब्लॉक्स का आवंटित कर दी गई है।
अंडमान-निकोबार बन रहा बड़ा ऊर्जा केंद्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंडमान-निकोबार तेल और गैस की संभावनाओं का नया केंद्र बनकर उभर रहा है। यहां भविष्य में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी बड़ी संभावनाएं देखी जा रही हैं।
भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। इसके साथ ही देश में ऊर्जा उत्पादों की मांग भी लगातार बढ़ रही है, जिससे वैश्विक ऊर्जा कंपनियों के लिए भारत एक आकर्षक बाजार बनता जा रहा है।
125 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल
इस सम्मेलन में करीब 125 देशों से ऊर्जा उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि और नीति नियामक हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सभी प्रतिनिधियों को भारत के साथ ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?