वित्त मंत्री ने पेश किया मोदी सरकार का ‘आखिरी’ बजट: उद्धव ने भाजपा पर साधा निशाना

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को अंतरिम बजट पेश होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का ‘‘आखिरी’’ बजट पेश किया है।

उन्होंने रायगढ़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीतारमण ने अनुसार बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर केंद्रित होगा।

ठाकरे ने कहा कि सरकार को आखिरकार एहसास हुआ कि देश में इन चार वर्ग के लोग हैं। उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया है। वित्त मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत भारी मन से इस कार्य को किया और आखिरी बजट पेश किया।”

सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को लगातार अपना छठा बजट पेश किया।

सीतारमण ने चुनाव से पहले बजट पेश किया जो तकनीकी रूप से अप्रैल में शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए केंद्र सरकार के आवश्यक खर्च को पूरा करने के लिए लेखानुदान है। इसे अंतरिम बजट के रूप में जाना जाता है।

अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के बाद चुनी गई नई सरकार संभवतः जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी।