राहुल गांधी आईयूएमएल के समर्थन को लेकर ‘शर्मिंदा’ हैं : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद आईयूएमएल को लेकर ‘‘शर्मिंदा’’ हैं और इसलिए इस पर्वतीय जिले में उनके रोडशो के दौरान उनके सहयोगी दल के झंडे दिखाई नहीं दिए।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि अगर राहुल गांधी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को लेकर शर्मिंदा हैं तो उन्हें उनका समर्थन नकार देना चाहिए।

ईरानी ने 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में हराया था।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हैरानी है कि कांग्रेस नेता ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का समर्थन कथित तौर पर स्वीकार कर लिया है जो प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा है।

ईरानी ने वायनाड लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘उनका (एसडीपीआई) समर्थन स्वीकार करके उन्होंने (राहुल गांधी) नामांकन दाखिल करने के दौरान ली गई संविधान की शपथ का भी उल्लंघन किया है।’’

उन्होंने यह भी पूछा कि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है और क्या राहुल गांधी उस पद के लिए स्वीकार्य पसंद हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘तो यह ऐसा गठबंधन है जिसका कोई ‘नेता’ नहीं है, कोई ‘नीति’ नहीं है और उसकी ‘नीयत’ लूटने की है जिसे भारत का प्रत्येक नागरिक जानता है।’’

ईरानी ने यह भी दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन ‘‘बिखरा हुआ’’ है क्योंकि सहयोगी दल कांग्रेस और वाम मोर्चा वायनाड लोकसभा क्षेत्र तथा पूरे राज्य में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।