राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिकी जानकारी पर जांच समिति गठित : S. Jaishankar

विदेश मंत्री S. Jaishankar ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि भारत ने अमेरिका से मिली जानकारी पर गौर करने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है क्योंकि यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने अपनी धरती पर एक सिख अलगाववादी की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारतीय का हाथ होने का आरोप लगाया था।

जयशंकर उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, “जहां तक अमेरिका का सवाल है, अमेरिका के साथ हमारे सुरक्षा सहयोग के तहत हमें कुछ जानकारी दी गई थी। वह जानकारी हमारे लिए चिंता का विषय हैं क्योंकि वे संगठित अपराध, तस्करी आदि की सांठगांठ से संबंधित हैं।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘क्योंकि उनका हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है, इसलिए मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया और एक जांच समिति का गठन किया गया।”

उनसे यह भी सवाल किया गया था कि कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर समान कदम क्यों नहीं उठाया गया। इसके जवाब में जयशंकर ने कहा, “जहां तक कनाडा का सवाल है, हमें कोई विशेष सबूत या जानकारी मुहैया नहीं करायी गयी। इसलिए दो देशों के समान आचरण का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि एक ने जानकारी दी है और दूसरे ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी।’’

विदेश मंत्री जयशंकर ने कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 भारतीयों के परिजनों से की मुलाकात, कहा- ‘रिहाई के लिए हर संभव करेंगे कोशिश’

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की ‘कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेन्स’ ने 26 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई थी जिसके बाद भारत ने फैसले को ‘बेहद’ चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प आजमाने का संकल्प लिया था।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सिंगापुर के गृह मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सिंगापुर के गृह और कानून मंत्री के. षणमुगम से शनिवार को मुलाकात की और उनके साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम और द्विपक्षीय संबंधों को अधिक मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात की

जयशंकर ने विशेष ‘इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथ : डिलीवरिंग फॉर डेवलपमेंट’ (‘ग्लोबल साउथ’ के लिए भारत-संयुक्त राष्ट्र: विकास के लिए काम करना) कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए भी फ्रांसिस को धन्यवाद दिया। मंत्री ने शनिवार को न्यूयॉर्क में इस कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

G-20 घोषणापत्र में सभी देशों से क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सिद्धांतों को बनाए रखने का आह्वान किया

G-20 देशों की घोषणा में शनिवार को सभी राज्यों से क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता सहित अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों को बनाए रखने का आह्वान किया गया और कहा गया कि संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के साथ-साथ कूटनीति और बातचीत भी जरूरी है।

IIT in Tanzania: भारत से बाहर तंजानिया में खुलेगा IIT कॉलेज का कैंपस

पहली बार किसी IIT कॉलेज का कैंपस भारत से बाहर ज़ांज़ीबार, तंजानिया में होगा। बता दें विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को कहा कि भारत के बाहर पहला आईआईटी परिसर तंजानिया के ज़ांज़ीबार में बनेगा।

आपको बताए IIT Madras के कैंपस की स्थापना के लिए शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार, IIT Madras और शिक्षा एवं प्रोफेशनल प्रशिक्षण मंत्रालय (MoVT) ज़ांज़ीबार-तंजानिया के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। बता दें जयशकर तंजानिया की यात्रा पर हैं।