PM मोदी के आने के बाद दुनिया भर में भारत की हैसियत बढ़ी, कद ऊंचा हुआ : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद दुनिया भर में भारत का कद ऊंचा हुआ है।

सहारनपुर में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी के नेतत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद पूरी दुनिया में भारत का कद बढ़ा हैं । पहले जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता था तो उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था । लेकिन आज दुनिया कान खोल कर सुनती हैं कि आखिर भारत बोल क्या रहा हैं । इससे पता चलता हैं कि दुनिया भर में भारत की हैसियत बढ़ी हैं, दुनिया भर में भारत का कद ऊंचा हुआ है ।”

उन्होंने कहा ‘‘देश का रक्षा मंत्री होने की हैसियत से मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम भारत का मस्तक कभी झुकने नहीं देंगे । भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा बल्कि ताकतवर बन गया है ।’’

सिंह ने कहा कि कुछ साल पहले लोगों के बीच यह धारणा थी कि नेता वोट लेने के लिए झूठ बोलते हैं और चले जाते हैं। उन्हें जनता या जनता की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में राजनेताओं और राजनीतिक दलों के प्रति यही आम धारणा थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस धारणा को बदला है और दिखाया है कि राजनीति कैसे की जाती है। उन्होंने कहा ‘‘यह हमारा चरित्र है कि हम जो कहते हैं वह करते हैं।’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि अक्सर राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद सब भूल जाते हैं । उन्होंने कहा कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिये नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए की जानी चाहिए, और भारतीय जनता पार्टी यही काम कर रही है ।

सिंह ने कहा कि हमने राजनीति में विश्वास के संकट पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा ‘‘हमने अनुच्छेद 370 हटाने का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद हमने यह किया। हमने तीन तलाक खत्म करने का वादा किया था और संसद में बहुमत मिलने के बाद हमने इसे हटा दिया। हम जो कहते हैं, वह करते हैं।’’

सहारनपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री मोदी की जनसेवा से देश ‘दिन दूनी, रात चौगुनी’ तरक्की कर रहा : राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘डबल इंजन’ की सरकार की जनसेवा के परिणामस्वरूप लखनऊ के साथ-साथ पूरा देश ‘दिन दूनी, रात चौगुनी’ तरक्की कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आजमगढ़ से 34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ के हवाई अड्डा तथा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण शामिल है।

लखनऊ में एक समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद और रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार की यही विशेषता रही है कि हमने मुश्किलों को अवसर में बदला। देश में एक तंत्र चला आ रहा था, जो आम आदमी को संपन्न वर्ग से दूर रखता था और हमने इस अंतर को पाट कर तंत्र को दूरने का काम किया।”

उन्होंने कहा, ”अगर मैं विमानन क्षेत्र में आधारभूत संरचना की बात करूं तो 2014 में देश में सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे, वहीं आज उनकी संख्या दो गुनी से अधिक होकर 149 तक पहुंच गई है।”

सिंह ने कहा, ”माना जाता था कि हवाई अड्डे या हवाई यात्रा यह सब उच्‍च वर्ग के लिए है, आम आदमी इसमें सैर ही नहीं कर सकता। हवाई यात्रा, गरीब और अमीर के बीच एक खाई के रूप में काम करती थी। हमने उस खाई को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के माध्यम से पाट दिया।”

इंटरनेट की चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ”पहले इंटरनेट तक सिर्फ अमीरों की पहुंच हुआ करती थी। किसी गरीब के पास इंटरनेट हो, हम यह कल्पना भी नहीं कर सकते थे। हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि आज अमीर और गरीब सबके पास इंटरनेट सुविधा है।”

सिंह ने कहा, ”पहले, जो गरीब बैंक नहीं जाते थे, हमने जनधन योजना के माध्यम से उन गरीबों को बैंकों से जोड़ा। हम खास बैंकिंग से आमजन बैंकिंग की ओर बढ़े। हमने इस देश के गरीबों को इस देश के उच्च वर्ग के बराबर लाकर खड़ा कर दिया।”

उन्होंने कहा, ”मेरा सौभाग्य है कि मैं उस लखनऊ का सांसद हूं, जिसका प्रतिनिधित्व कभी अटल बिहारी वाजपेयी जी किया करते थे। लखनऊ का सांसद रहते हुए भगीरथ के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र में विकास की जो गंगा बहाई थी, हमें उस विकासगंगा को और आगे ले जाने का अवसर मिल रहा है।”

रक्षामंत्री ने जोर देते हुए कहा, ”मैं लखनऊ का जनप्रतिनिधि हूं, इस नाते मुझे इस हवाई अड्डे के विकास को देखकर तो खुशी होती ही है लेकिन उससे भी ज्यादा संतोष एक नागरिक के रूप में होता है कि मेरा लखनऊ और मेरा भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार विकसित हो रहा है।”

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिएः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चक्रवात राहत के लिए तमिलनाडु को दूसरी किस्त के रूप में 450 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है।

सिंह ने आज बाढ़ प्रभावित उत्तरी तमिलनाडु का हवाई सर्वेक्षण किया और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के साथ भी बैठक की। सिंह ने कहा कि तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये की पहली किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु में बारिश और बाढ़ से हुई जानहानि से प्रधानमंत्री मोदी व्यथित हैं।’’ सिंह के साथ बैठक के बाद स्टालिन ने कहा कि चक्रवात ‘मिगजॉम’ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र की एक टीम जल्द ही राज्य का दौरा करेगी।

उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य बनाने के लिए राहत कार्य पूरे जोरों पर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई शहर में हालात सामान्य होने लगे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा, चूंकि हाल के वर्षों में चेन्नई में शहरी इलाकों में बाढ़ की समस्या बार-बार सामने आई है, इसलिए भारत सरकार ने शहरी बाढ़ प्रबंधन गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ सहित सभी केंद्रीय एजेंसियां तमिलनाडु में राहत कार्य के संबंध में हरसंभव प्रयास कर रही हैं। सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे स्थिति पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री स्टालिन से बात की है।’’

इससे पहले दिन में, सिंह ने बाढ़ प्रभावित उत्तरी तमिलनाडु का हवाई सर्वेक्षण किया तथा चक्रवात ‘मिगजॉम’ के कारण हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के साथ बातचीत की। मूसलाधार बारिश और बाढ़ से प्रभावित चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सिंह ने यहां सचिवालय में स्टालिन से मुलाकात की।

इस दौरान सिंह को चक्रवात, इससे हुए नुकसान और केंद्र से अपेक्षित आवश्यक राहत के बारे में जानकारी दी गई। केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन भी रक्षा मंत्री के साथ मौजूद थे। उत्तरी तमिलनाडु में चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरुवल्लूर चक्रवात और भारी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

राज्य सरकार पहले ही केंद्र सरकार से 5,060 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की मांग कर चुकी है।

सरकार रक्षा पूंजी अधिग्रहण बजट का 75 प्रतिशत स्थानीय कंपनियों से खरीद पर खर्च करेगी :रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने रक्षा पूंजी अधिग्रहण बजट का 75 प्रतिशत स्थानीय कंपनियों से खरीद के लिए आरक्षित किया है। यह राशि करीब एक लाख करोड़ रुपये बैठती है।

उन्होंने यहां ‘इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो-2023’ में रक्षा क्षेत्र में लघु, कुटीर एवं मझोले (एमएसएमई) उद्योगों के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया और कहा कि यह कदम घरेलू उद्योगों के लिए पर्याप्त मांग सुनिश्चित करने के लिए हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘ हमारी ऐसी पहली सरकार है जिसने हथियारों के आयात से खुद को रोका है। हमने पांच सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियां जारी कीं जिसके तहत 509 उपकरणों की पहचान की गई है जिनका विनिर्माण अब भारत में होगा। ’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (डीपीएसयू) के लिए चार सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियां भी तैयार की गईं, जिसके तहत 4,666 वस्तुओं की पहचान की गई जिनका निर्माण देश में किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये कदम हमारे एमएसएमई को मजबूत करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंगे।’’

सिंह ने रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवोन्मेषण (आईडीईएक्स) पहल का भी उल्लेख किया जिसे स्टार्टअप तथा अन्वेषकों के जरिये रक्षा विनिर्माण में नए विचारों को आमंत्रित करने के लिए शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि आईडीईएक्स प्राइम को रक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप की मदद के लिए 1.5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की सहायता की आवश्यकता वाली परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए शुरू किया गया है।