पैरा एशियाई खेलों में तीरंदाजों ने रचा इतिहास, जम्मू एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

जम्मू एयरपोर्ट पर बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया साथ ही बोर्ड के प्रमुख अंशुल गर्ग ने दोनों तीरंदाजों को बधाई भी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सुविधाएं और विशेष कोचिंग दी जा रही है। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को नई दिल्ली में बधाई दी थी।

Asian Para Games में भारत का शानदार प्रदर्शन, अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अभी खेल बाकी है, आगे और नए रिकॉर्ड बनेंगे भी और हमारे खिलाड़ियों के दृढ़संकल्प से टूटेंगे भी”।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरा एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों को किया रवाना

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने सौ से ज्यादा मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था और अब पैरा एशियन गेम्स मे भी हमारे खिलाड़ी शाानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल नीति में कई बडे़ बदलाव किए गए हैं ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।