PM मोदी आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसके मुताबिक वह महान आध्यात्मिक गुरु के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 8 फरवरी को दोपहर लगभग 12:30 बजे प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

आचार्य श्रील प्रभुपाद गौड़ीय मिशन के संस्थापक थे, जिन्होंने वैष्णव सम्प्रदाय के मौलिक सिद्धांतों को संरक्षित करने और उनके प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पीएमओ ने कहा कि गौड़ीय मिशन ने श्री चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं और वैष्णव धर्म की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत को दुनिया भर में प्रचारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यह ‘हरे कृष्ण’ आंदोलन का केंद्र बन गया है।

जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भारत को विकसित देश बनाने के लिहाज से छोटे शहरों के विकास को अहम बताते हुए कहा कि ‘जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है।’ मोदी ने कहा कि वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के उनके संकल्प के केंद्र में छोटे शहरों का विकास है। ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विकसित भारत के संकल्प के साथ ‘मोदी की गारंटी गाड़ी’ देश के हर कोने तक पहुंच रही है।’’

उन्होंने कहा कि एक महीने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ हजारों गांवों और शहरों तक पहुंच गई जिन्में ज्यादातर छोटे कस्बे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक परिवार के सदस्य की तरह हर किसी की समस्याओं को कम करने की कोशिश कर रही है। मोदी ने कहा, ‘‘यह हमारी सरकार है जिसने गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद की है। मोदी की गारंटी बाकी सभी से उम्मीद खत्म होने के बाद शुरू होती है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था, लेकिन उनकी सरकार छोटे शहरों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इससे विकसित भारत की नींव मजबूत होगी।

उन्होंने सभी से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘भले ही मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन सच्चाई यह है कि आज उस यात्रा की कमान देशवासियों ने अपने हाथ में ले ली है। जिस स्थान पर यात्रा रुकती है, वहां दूसरे गांवों या शहरों के लोग यात्रा का नेतृत्व करने लगते हैं।’’