जम्मू कश्मीर: केसर की कटाई का मौसम हुआ शुरू, पंपोर की हवा में घुली केसर की महक

केसर को दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक माना जाता है। ये एक सुंगधित फूल का एक छोटा सा हिस्सा होता है, जिसकी सुुगंध शहद जैसी होती है। कश्मीर का केसर दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है। इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से ढाई लाख रुपये प्रति किलो के बीच होती है।