सभापति ने राघव चड्ढा को पार्टी का अंतरिम नेता नियुक्त करने का अनुरोध अस्वीकार किया

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा को संसद के उच्च सदन में आम आदमी पार्टी (आप) का अंतरिम नेता नियुक्त करने के पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार धनखड़ ने केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा, ”यह पहलू ‘संसद में मान्यताप्राप्‍त दलों तथा समूहों के नेता और मुख्य सचेतक (सुविधाएं) अधिनियम, 1998’ और उसके तहत बने नियमों के अधीन है। अनुरोध, कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है, इसलिए स्वीकार नहीं किया जा रहा है।”

केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में धनखड़ से चड्ढा को उच्च सदन में आप का अंतरिम नेता नियुक्त करने को कहा था क्योंकि सदन में पार्टी के नेता संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।

धनखड़ द्वारा नियमों का हवाला देते हुए केजरीवाल के इस अनुरोध को अस्वीकार किए जाने के बाद संजय सिंह उच्च सदन में पार्टी के नेता बने रहेंगे।

संसद और देश के आर्थिक विकास की रीढ़ हैं महिलाएं: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिलाएं संसद और देश के आर्थिक विकास की रीढ़ हैं।

उन्होंने यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज की छात्राओं को संसद के शीतकालीन सत्र में बतौर दर्शक भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

संसद में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही लोकसभा और विधानसभाओं में कम से कम एक-तिहाई सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की जाएंगी।

कॉलेज की हीरक जयंती के अवसर पर ‘भारतीय संसद में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर एक संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने उस समय 21 सितंबर को इतिहास रचा जब महिला आरक्षण विधेयक को संसद में पारित किया गया। अब यह विधेयक कानून का रूप ले चुका है।

उन्होंने कहा, “नए संसद भवन में 21 सितंबर को संसद के एक विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने से इतिहास रचा गया। वह दिन हिंदू तिथि के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के साथ मेल खाता था।” राज्यसभा के सभापति ने कहा, ‘‘महिलाएं संसद और हमारे आर्थिक विकास की रीढ़ हैं। उनकी उपस्थिति के बिना देश सफलतापूर्वक नहीं चल सकता।”