Punjab News: 2024-25 के लिए सरकारी स्कूलों में एडमिशन शुरू, शिक्षा मंत्री ने जागरूकता वैन को किया रवाना

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब में साल 2024-25 के लिए सरकारी स्कूल में एडमिशन अभियान की शुरूआत की। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी स्कूलों में शिक्षा क्रांति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पंजाब में आज से बदला स्कूलों का समय, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जारी किया आदेश

पंजाब में बढ़ती ठंड को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। आज से सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे।

संगरूर: Mid-Day मील खाने से कई बच्चे बीमार, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश, 24 घंटें में मांगी रिपोर्ट

बच्चों की अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद पंजाब का शिक्षा विभाग हारकत में आ गया तो वहीं पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने हॉस्टल की कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है।

Punjab: स्कूलों में होगी ऑनलाइन अटेंडेंस, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी जानकारी

पंजाब सरकार राज्य के सभी स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने जा रही है। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर दी।

श्री आनंदपुर साहिब: मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने Smog Tower का किया उद्घाटन

मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि ‘प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से अहम कदम उठाए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि, राज्य के अलग-अलग जिलों में सरकार द्वारा अभी कई और स्मॉग टावर लगवाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।

हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों से श्री आनंदपुर साहिब में धार्मिक स्थलों को जाने वाले रास्तों पर लगे नए दिशा बोर्ड

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों स्वरूप आनंदपुर साहिब विधान सभा हलके से गुज़रते राज मार्ग पर नवीन किस्म के दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं। यह बोर्ड यात्रियों को दूरी और आगामी शहर के बारे जानकारी देने के साथ-साथ इस मार्ग पर पड़ते प्रमुख धार्मिक स्थलों के बारे संक्षिप्त ऐतिहासिक विवरण से भी अवगत करवाते हैं।

इस संबंधी और जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि खालसा पंथ के सृजन स्थल श्री आनंदपुर साहिब में नतमस्तक होने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग आते हैं।

इसके इलावा हिंदु धर्म के शक्तिपीठ नैना देवी को जाने के लिए भी आनंदपुर साहिब में से ही रास्ता जाता है जिस कारण सारा साल यहाँ यात्रियों की आमद रहती है।

प्रवक्ता ने बताया कि आनंदपुर साहिब विधान सभा हलका जल स्रोतों, नदियों, डैमों, दरियाओं और कंडी पहाड़ी वाला इलाका है जहाँ बड़े स्तर पर देश-विदेश से सैलानी इसकी ख़ूबसूरती का आनंद मानने आते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन यात्रियों को दूरी और ऐतिहासिक महत्ता से अवगत करवाने के मकसद से यह नवीन किस्म के दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इन बोर्डों पर कुछ पक्तियों में इस पवित्र धरती के बारे धार्मिक और इतिहास महत्ता संबंधी लिखा गया है, जिससे श्री आंनदपुर साहिब आने वाले लोगों की जानकारी में और विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आनंदपुर साहिब के क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं जिनमें श्री गुरु तेग़ बहादुर म्युज़ियम पाँच पियारा पार्क का नवीनीकरण, नेचर पार्क, भाई जैता जी की स्मारक, इनफोरमेशन जैसे कई प्रोजैक्ट शामिल हैं। इन प्रोजेक्टों सम्बन्धी हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा निगरानी की जा रही है।

पंजाब के 2 शिक्षकों को मिलेगा FTEA स्कॉलरशिप अवार्ड, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दी बधाई

हरजोत सिंह बैंस ने आगे लिखा कि ‘यह अवार्ड कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलता है। उन्होंने दोनों शिक्षकों को बधाई देते हुए लिखा कि ‘पूरी दुनिया में पंजाब का नाम चमकाने के लिए पूरे पंजाब को आप दोनों पर गर्व है’।

लुधियाना में स्कूल लेंटर गिरने से एक शिक्षक की मौत, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जताया दुख

लुधियाना जिले के बद्दोवास एमिनेंस सरकारी स्कूल में लेंटर गिरने के मामले में आरोपी ठेकेदार पर कार्रवाई हुई है. आरोपी के खिलाफ थाना मुल्लांपुर दाखा में धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी की, आपको बता… Continue reading लुधियाना में स्कूल लेंटर गिरने से एक शिक्षक की मौत, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जताया दुख

पंजाब में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दी जानकारी

पंजाब में कल से सभी स्कूलों को खोला जाएगा. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार से खोला जाएगा. आपको बता दें कि पंजाब में हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद पंजाब सरकार की ओर से आदेश जारी करते… Continue reading पंजाब में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दी जानकारी

पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों के बच्चों को दिया अनोखा हॉलीडे होमवर्क

पंजाब के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां चल रही है और 2 जूलाई को अब स्कूल दोबारा खुलेंगे। वहीं, पंजाब सरकार द्वारा सभी स्कूलों के बच्चों को पंजाब की महान विरासत और परंपरा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।