अदालत ने Youtuber Elvish Yadav को जमानत दी

गौतम बुद्ध नगर की एक अदालत ने विवादास्पद यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव को संदिग्ध मादक पदार्थ मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी। यह जानकारी उनके वकीलों ने दी।

रेव पार्टी में सांपों के जहर की आपूर्ति करने के आरोप मे गिरफ्तार किए गए बिग बॉस विजेता एवं जानेमाने यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके दो साथियों ईश्वर और विनय को आज गौतम बुद्ध नगर अदालत ने जमानत दे दी। पुलिस ने एल्विश को बीते रविवार को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह नोएडा के सेक्टर 29 में किसी से मिलने आया था।

वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश भाटी देवटा ने बताया कि एल्विश यादव, ईश्वर, विनय की जमानत पर आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जय हिंद कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं ने तीनों की तरफ से उनका पक्ष रखा।

उन्होंने बताया, ‘‘नोएडा पुलिस द्वारा लगाई गई कुछ धाराएं अदालत ने कल खारिज कर दी थी। आज अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह सुनने के बाद एल्विश और उसके साथियों को जमानत पर रिहा कर दिया। इस मामले में एल्विश की गिरफ्तारी के बाद थाना सेक्टर 20 पुलिस ने उसके दोस्त विनय और ईश्वर को भी गत 20 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था।’’

अधिवक्ता उमेश भाटी ने बताया कि तीनों को अदालत ने 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा किया है। उन्होंने बताया कि संभवत आज शाम तक तीनों कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लुक्सर जेल से रिहा हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी जमानत राशि भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 में ‘पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने सांपों के जहर की आपूर्ति करने के मामले में 2 नवंबर वर्ष 2023 को मामला दर्ज कराया था। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने चार सपेरे और एक अन्य को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने एलविश यादव को बीते रविवार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने पहले राहुल, टीटू नाथ, जयकारा नाथ, रघुनाथ आदि को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार इनके पास से बरामद सांप के जहर को प्रयोगशाला भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार जहर की पुष्टि होने के बाद एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू की थी। इस मामले की जांच थाना सेक्टर 20 पुलिस को सौंपी गई थी और पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक एनजीओ के सदस्य ने स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में छापा मारा और उस दौरान पांच आरोपी पकड़े गए थे।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर ‘स्नेक वैनम’ (सांप का जहर) और 9 जहरीले सांप मिले थे। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप की सप्लाई किया करते थे।

कानून के जानकारों के अनुसार सांपों के जहर सप्लाई करने व विष का कारोबार करने के आरोप में यू-ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने एनडीपीएस कानून के तहत कई धाराएं लगायी हैं, इसमें एनडीपीएस 8/20/27/ 27ए/29/30/32 शामिल हैं। कल अदालत ने एल्विश पर लगी धारा 27 और 27 ए को हटा दिया था।

Elvish Yadav की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गुरुग्राम पुलिस इस मामले में कर सकती है पूछताछ

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, अब एल्विस यादव की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. दरअसल, अब गुरुग्राम पुलिस एल्विश को प्रोडक्शन वारंट पर ग्रेटर नोएडा से हरियाणा लेकर आ सकती है. बताया जा… Continue reading Elvish Yadav की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गुरुग्राम पुलिस इस मामले में कर सकती है पूछताछ

यूट्यूबर Elvish Yadav को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया

नोएडा पुलिस ने यहां एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के संबंध में यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यादव पिछले साल तीन नवंबर को यहां सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपियों में से एक हैं। अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं।

उन्होंने बताया कि मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की आपराधिक साजिश से संबंधित धारा 120बी के तहत दर्ज किया गया था। बाद में मामले को जांच के लिए सेक्टर-49 से सेक्टर-20 थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मामले की जांच कर रही सेक्टर-20 थाने की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।’’

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता यादव ने मामले में संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया है। पुलिस ने पूर्व में उनसे पूछताछ की थी।

मामले में सेक्टर-49 थाने के प्रभारी उप निरीक्षक को हटा दिया गया था जहां प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

यह मामला पशु अधिकार समूह ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

गत तीन नवंबर को सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को मुक्त कराया गया था। आरोपियों के पास से सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी जब्त किया गया था।

हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि यादव पार्टी हॉल में मौजूद नहीं थे और वे नशे के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल के पूरे मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं।

पीएफए अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने यादव पर सांप का जहर अवैध रूप से बेचने में शामिल होने का आरोप लगाया और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

गत चार नवंबर को, यादव को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने पूछताछ के लिए उस समय कुछ देर के लिए रोका था, जब वह अपने दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे लेकिन जल्द ही उन्हें छोड़ दिया गया।

मुझे और मेरे परिवार को मारने की धमकी दी इसलिए ‘कंटेट क्रिएटर’ से लड़ाई हुई : यूट्यूबर Elvish Yadav

यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके कुछ साथियों के खिलाफ दिल्ली के एक ‘कंटेंट क्रिएटर’ के साथ यहां सेक्टर-53 के एक मॉल में मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के एक दिन बाद शनिवार को यादव ने दावा किया कि ‘कंटेंट क्रिएटर’ ने उन्हें और उनके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है, जिसमें एल्विश को कथित तौर पर मारपीट करते देखा जा सकता है। दिल्ली निवासी शिकायतकर्ता सागर ठाकुर ने दावा किया कि यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

ठाकुर एक ‘कंटेंट क्रिएटर’ हैं, जिनके यूट्यूब पर 16 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, इंस्टाग्राम पर 8,90,000 फॉलोअर्स और ‘एक्स’ पर 2,50,000 फॉलोअर्स हैं।

यादव ने कहा कि यह घटना ‘‘पूर्व नियोजित’’ थी क्योंकि शिकायतकर्ता सागर ठाकुर ने बैठक के स्थान पर छिपे हुए माइक्रोफोन और कैमरे लगाए हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, ठाकुर की शिकायत के आधार पर शुक्रवार शाम को सेक्टर-53 थाने में यादव और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (बलवा), धारा 149 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होना), धारा 323 (चोट पहुंचाना), धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

यादव ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा कर मॉल में हुई घटना के लिए अपनी सफाई पेश की।

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ विजेता एल्विश यादव ने कहा कि ‘‘कहानी के दूसरे पक्ष’’ को साझा करना महत्वपूर्ण है और उन्होंने लोगों से वीडियो को अंत तक देखने का आग्रह किया।

यादव ने कहा कि वह पहले एक शूटिंग के लिए ठाकुर से मिले थे और बिग बॉस में भाग लेने तक दोनों के बीच अच्छे संबंध थे।

उन्होंने कहा कि रियलिटी शो में शामिल होने के बाद ठाकुर पिछले आठ महीनों से उनके बारे में नकारात्मक पोस्ट साझा करके उन्हें परेशान कर रहे हैं।

यादव ने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अधिक फॉलोअर्स हासिल करने के लिए उनकी आलोचना की।

यादव ने दावा किया कि जब उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए बृहस्पतिवार को ठाकुर को फोन किया, तो ठाकुर ने कहा, ‘‘वह मुझे और मेरे परिवार को जिंदा जला देंगे, जिससे हमारे बीच तीखी बहस हुई।’’

उन्होंने कहा कि ठाकुर ने उन्हें एक मॉल में अपने दोस्त की दुकान पर मिलने की चुनौती दी, जहां उन्होंने पहले से छिपे हुए माइक्रोफोन और कैमरे लगाए हुए थे।

यादव ने कहा कि दुकान पर एक और दौर की बहस के बाद उनके बीच लड़ाई शुरू हो गई।

ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और यादव एक-दूसरे को 2021 से जानते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों से ‘एल्विश फेन पेज’ नफरत और दुष्प्रचार फैला रहे हैं जिससे मैं व्यथित हूं।’’

ठाकुर ने कहा कि यादव ने शुक्रवार को उनसे मिलने के लिए कहा और उन्होंने इसे ‘‘चर्चा’’ समझकर स्वीकार कर लिया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘जब वह (एल्विश) स्टोर पर आये – उन्होंने और उनके 8-10 गुंडों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। वे सभी नशे में थे। एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं।’’

ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘जाने से पहले, एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।’’

इस बीच, सेक्टर-53 थाने के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को मामले में पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए एल्विश यादव को नोटिस जारी किया है।

Elvish Yadav ने सर्पविष मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने वाली संस्था पर लगाया उगाही का आरोप

नोएडा की एक रेव पार्टी में सर्पविष की आपूर्ति के मामले में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया मंचों पर एक वीडियो साझा कर एक संस्था पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया।

वहीं पुलिस ने मामले में साक्ष्य जुटाकर कानूनी कार्रावई करने का आश्वासन दिया है।

रेव पार्टी में सर्पविष की आपूर्ति के मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद एल्विश ने 13 मिनट 34 सेकंड का एक वीडियो साझा कर कहा कि नोएडा में हुई रेव पार्टी के समय वह मुंबई में थे और उसका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।

फॉरेंसिक की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी कि जिस जहर का नमूना लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया था, वह कोबरा का ही था।

एल्विश ने वीडियो में कहा कि पुलिस को पहले उनके रेव पार्टी में होने की बात साबित करनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस पीपल फॉर एनिमल संस्था ने मुकदमा दर्ज कराया है उसका काम ही नामी लोगों पर बेवजह आरोप लगाकर पैसों की उगाही करना है।

एल्विश के इस वीडियो को सौ से अधिक लोगों ने साझा किया है।

वहीं एल्विश यादव द्वारा लगाए गये आरोपों पर पुलिस उपायुक्त विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की कार्रवाई जाएगी।

सांप के जहर का मामला: Elvish Yadav से घंटे तक हुई पूछताछ

बता दें कि इस मामले में तीन नवंबर को पांचों लोगों को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को बचाया गया था। उनके कब्जे से 20 मिलीलीटर सांप का संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था।

रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव का आया रिएक्शन, आरोपों को बताया बेबुनियाद

यूट्यूबर एल्विश यादव ने नोएडा में एक रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई के आरोपों से इनकार कर दिया है। जहर की आपूर्ति करने के लिए यूट्यूबर सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि… Continue reading रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव का आया रिएक्शन, आरोपों को बताया बेबुनियाद

बिग बास विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज, सांपों की तस्करी का लगा आरोप

फेमस यूट्यूबर और बिग बास के विजेता एल्विश यादव मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है. एल्विश यादव पर सापों की तस्करी और गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी करने के आरोप लगें है. पूलिस रेड में… Continue reading बिग बास विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज, सांपों की तस्करी का लगा आरोप

बुरे फंसे Elvish Yadav, नोएडा पुलिस ने की FIR दर्ज

नोएडा पुलिस ने इस संबंध में सेक्टर-49 से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है साथ ही छापेमारी के दौरान 5 कोबरा सांप और सांप का जहर भी बरामद किया है। जांच के दौरान यूट्यूबर एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

‘Bigg Boss OTT 2’ Winner एल्विश यादव से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली शिकायत में बताया गया कि एल्विश यादव को एक नंबर से फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। हालांकि इस मामले में एल्विश यादव ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।