बिग बास विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज, सांपों की तस्करी का लगा आरोप

बिग बास विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज, सांपों की तस्करी का लगा आरोप

फेमस यूट्यूबर और बिग बास के विजेता एल्विश यादव मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है. एल्विश यादव पर सापों की तस्करी और गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी करने के आरोप लगें है.

पूलिस रेड में पांच लोग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एक वन्यजीवों की सुरक्षा से जुड़े एनजीओ से मिली सूचना के बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पूछताछ में एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है. इसके साथ ही पुलिस को रेड के दौरान 5 कोबरा सांप के साथ ही कई अन्य सांप भी मिले हैं. जिसके बाद एल्विश यादव समेत छह नामजद लोगों के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के FIR दर्ज कर ली गई है.

कई तरह के सांप भी हुए बरामद

यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अपने साथियों के साथ जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी करने का आरोप लगा है. पुलिस की रेड में में स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ है.