भारत-चीन ने एलएसी से सैनिकों को हटाने व शेष मुद्दों के हल के लिए वार्ता की

भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं बैठक हुई और‍ दोनों पक्षों ने इसमें वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएएसी) से पूरी तरह से सैनिकों को हटाने और शेष मुद्दों को हल करने पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि यह महत्वपूर्ण बैठक 27 मार्च को बीजिंग में हुई।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने इस बारे में गहन विचार-विमर्श किया कि भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्रों के पश्चिमी सेक्टर में एलएसी से पूरी तरह से सैनिकों की वापसी कैसे हो और शेष मुद्दों को हल किया जाए।

विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। बयान में कहा गया है कि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय विभाग के महानिदेशक ने किया।

इसमें कहा गया है, “अंतरिम तौर पर, दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य माध्यमों से नियमित संपर्क में रहने और मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों तथा प्रोटोकॉल के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमत हुए।”

भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 28वीं बैठक पिछले साल 30 नवंबर को हुई थी।

चीन में आग लगने की दो दुर्घटनाओं में 21 लोगों की मौत

चीन में आग लगने की दो घटनाओं में स्कूली छात्रों समेत कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पहली घटना में हेनान प्रांत के यानशानपु गांव में शुक्रवार रात को यिंगकाई स्कूल में आग लगने से 13 छात्रों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

स्थानीय दमकल विभाग को शुक्रवार रात लगभग 11 बजे स्कूल में आग लगने की सूचना मिली।

बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात लगभग साढ़े 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने बताया कि आग लगने की घटना में घायल हुए एक व्यक्ति का अभी अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है।

हेबेई प्रांत में एक सरकारी मीडिया संस्थान ‘जोंगलान न्यूज’ को एक शिक्षिका ने बताया कि मारे गए सभी बच्चे तीसरी कक्षा के छात्र थे।

एक अन्य घटना में शनिवार सुबह पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत की चांगझोऊ सिटी में एक प्रोडक्शन वर्कशॉप में विस्फोट के बाद आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गयी।

जिले के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, विस्फोट तड़के हुआ। हादसे में आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गये।