ठाकुर गजराज सिंह के वंशजों ने 500 साल बाद पगड़ी और चमड़े के जूते पहने, राम मंदिर के निर्माण के लिए खाई थी कसम

अयोध्या में सूर्यकुंड के पास अपने पैतृक मंदिर में गजराज सिंह के वंशजों ने अपने समुदाय के लोगों की मौजूदगी में हवन पूजन किया और पग़ड़ी पहनकर राम मंदिर बनने की खुशी जताई।
सूर्यवंशी क्षत्रिय समुदाय भगवान राम के वंशज होने का दावा करते हैं।