बिहार: JDU और BJP के नेताओं की आज अहम बैठक, नई सरकार के गठन को लेकर हो सकती है चर्चा

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, “राज्य में नकारात्मक, आशाहीन और अहंकारी राजनीति का अंत करने वाली सकारात्मक विकासोन्मुखी नौकरियों वाली जन-समर्पित “महागठबंधन” सरकार…जिसके हर यशस्वी कार्य पर तेजस्वी यादव जी की शत प्रतिशत छाप लगी हो…बिहार की कायापलट करने वाली ऐसी तेजस्वी सरकार को गिराने का हम सोच भी नहीं सकते।’’

दिल्ली में JDU की बैठक, पोस्टर से गायब हुआ ललन सिंह का चेहरा

बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ललन सिंह और लालू यादव के बीच बढ़ती नजदीकियों से नितीश कुमार ललन सिंह से नाराज चल रहे है जिसके कारण पार्टी की कमान नितीश कुमार खुद अपने हाथों में ले सकते हैं।