बिहार: JDU और BJP के नेताओं की आज अहम बैठक, नई सरकार के गठन को लेकर हो सकती है चर्चा

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आवास पर आज जनता दल-यूनाइटेड और भाजपा की कोर कमेटी की आज महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है कयास ऐसे लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा भी हो सकती है।

इसी के साथ प्रदेश की वर्तमान ‘महागठबंधन’ सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने को लेकर कयास तेज हो गए हैं।

मुख्यमंत्री कुमार के करीबी एक उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक, रविवार पूर्वाह्न 10 बजे मुख्यमंत्री के आवास पर जद(यू) नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी।

पूर्व में नीतीश के सहयोगी रहे दल भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भी पटना मुख्यालय में रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे होगी।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जद(यू) और भाजपा की इन महत्वपूर्ण बैठकों के बाद नीतीश रविवार दोपहर राजभवन जाएंगे और शाम तक राजग सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे लेकिन इसकी अधिकारिक तौर पर तत्काल पुष्टि नहीं हो पायी है।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, “राज्य में नकारात्मक, आशाहीन और अहंकारी राजनीति का अंत करने वाली सकारात्मक विकासोन्मुखी नौकरियों वाली जन-समर्पित “महागठबंधन” सरकार…जिसके हर यशस्वी कार्य पर तेजस्वी यादव जी की शत प्रतिशत छाप लगी हो…बिहार की कायापलट करने वाली ऐसी तेजस्वी सरकार को गिराने का हम सोच भी नहीं सकते।’’