लाला लाजपत राय का पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा: योगी आदित्यनाथ

लाला लाजपत राय का पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा है।

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के पुरोधा, अपने अमर बलिदान से आजादी की अग्नि को तीव्र कर ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध ‘स्वराज’ का बिगुल फूंकने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

योगी ने कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा है। लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब प्रांत में हुआ था।

भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राय को ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता था। वर्ष 1928 में साईमन कमीशन के विरोध में हिस्सा लेने के दौरान लाठीचार्ज में घायल होने के बाद 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया।