पंजाब: वित्त मंत्री हरपाल चीमा का बयान, बोले- ‘पंजाब में गन्ने का दाम देश में सबसे ज्यादा है’

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के बजाय सरकार के साथ बैठकर बात चीत करनी चाहिए, क्यूंकि हमारी सरकार ने हमेशा कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता दी है, उन्होंने कहा कि हड़ताल करने से कोई भी मसला हल नहीं हो सकता बल्कि मिलजुल कर चर्चा करनी चाहिए, क्यूंकि हड़ताल से आम लोगों के जरूरी काम रुक जाते हैं और लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा से किसानों के संघर्ष को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हमारी सरकार ने किसानों का सारा गन्ने का बकाए का भुगतान कर दिया है और अब किसानों का कोई भी गन्ने का बकाया नहीं है साथ ही मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में गन्ने के दाम पूरे देश में सबसे ज्यादा है।