श्री आनंदपुर साहिब: बारिश के बाद उफान पर सतलुज नदी, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

श्री आनंदपुर साहिब के गांव बुर्ज के पास सतलुज नदी के किनारे बनी क्रेट वॉल का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव के कारण नष्ट हो गया है। जिससे बांध टूटने का खतरा पैदा हो गया है। वहीं, प्रशासन ने मौके पर जाकर जायजा लिया और जल्द काम कराने का वादा किया।

वहीं, किसानों का कहना है कि यदि कमी रह गई तो हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाएगी। श्री आनंदपुर साहिब के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें और घर श्रतिग्रस्त हो गए।

बता दें कि, सतलुज नदी के तेज बहाव के कारण कई जगहों पर जमीन टूटने से नुकसान हुआ है और प्रशासन लगातार पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहा है।