करतारपुर में बोरवेल में गिरा इंजीनियर, NDRF की टीमों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

जालंधर के पास दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल पर एक इंजीनियर काम के दौरान गहरे बोरवेल में फंस गया। बताया जा रहा है कि इंजीनियर मशीन को ठीक करने के लिए बोर में उतरा था लेकिन तभी मिट्टी धंसने से वो करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में फंस गया।

बता दें कि, हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बोरवेल में फंसे इंजिनियर को बाहर निकालने का काम शुरू किया। घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीमें जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।