स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बीच देश की सीमाओं से लेकर राज्य की सीमाओं में भी कड़ी सुरक्षा देखी जा सकती है. मुख्य समारोह दिल्ली में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करेंगे.

मुख्य समारोह को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
अगर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इस रूट पर दिल्ली पुलिस के दस हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा को देखते हुए एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इनके जरिए आने-जाने वाले हर किसी संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है.

इसके अलावा बड़ी संख्या में जवानों को भी अत्याधुनिक हथियारों के साथ रूफ टॉप पर भी तैनात किया गया गया है साथ ही एंटी ड्रोन और एंटी एयरक्राफ्ट को भी तैनात किया जा रहा है.