‘ऑपरेशन न्यू ईयर’ के तहत स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की ड्रग्स हुई जब्त
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नए साल के जश्न से पहले नशे के बड़े नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नए साल के जश्न से पहले नशे के बड़े नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की है। ‘ऑपरेशन न्यू ईयर’ के तहत चलाए गए इस अभियान में दिल्ली और बेंगलुरु से चार ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली में मोबाइल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री चला रहे थे, जिसकी सप्लाई नए साल की रेव पार्टियों और हाई-प्रोफाइल सेलिब्रेशन के लिए की जानी थी।
100 करोड़ की हाई-ग्रेड ड्रग्स बरामद
स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हाई-ग्रेड सिंथेटिक ड्रग्स जब्त की हैं, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने दिल्ली से तीन और बेंगलुरु से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर आरोप है कि वे लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय थे और नए साल के अवसर पर राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में ड्रग्स की बड़ी खेप पहुंचाने की योजना बना रहे थे। जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह ने दिल्ली में एक “मोबाइल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री” तैयार की थी, जिसे पुलिस से बचने के लिए बार-बार लोकेशन बदलकर संचालित किया जाता था। इस फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर केमिकल, कच्चा माल और आधुनिक मशीनें बरामद की गई हैं, जिनका उपयोग सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने में किया जाता था। पुलिस ने बताया कि इस फैक्ट्री को हर बार नई जगह पर स्थापित किया जाता था, ताकि इसकी भनक प्रशासन या स्थानीय पुलिस को न लग सके।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा कनेक्शन
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बरामद ड्रग्स की सप्लाई विदेशी सप्लायर्स और अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क के विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि गिरोह का नेटवर्क भारत के कई बड़े शहरों जैसे मुंबई, गोवा, और बेंगलुरु में फैला हुआ था।स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि यह ड्रग्स नए साल के दौरान आयोजित रेव पार्टियों, क्लब नाइट्स और हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में सप्लाई की जानी थी। गिरोह ने खास तौर पर युवाओं और पार्टी सर्कल को टारगेट किया था। पुलिस के अनुसार, समय रहते इस खेप को जब्त कर एक बड़े हादसे को टाल दिया गया है।
What's Your Reaction?