सैनिक कभी रिटायर नहीं होता - पूर्व सैनिक दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन
आज 10वां सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के वीर सैनिकों को नमन किया और कहा कि ‘ऑपरेशन पवन’ में भारतीय सेनाओं ने अद्भुत साहस, शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया।
आज 10वां सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के वीर सैनिकों को नमन किया और कहा कि ‘ऑपरेशन पवन’ में भारतीय सेनाओं ने अद्भुत साहस, शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया।
‘ऑपरेशन पवन’ गौरवशाली सैन्य अभियान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1987 से 1990 के बीच श्रीलंका में चलाए गए ‘ऑपरेशन पवन’ को याद करते हुए कहा कि भारतीय सेना के शांति सैनिकों ने श्रीलंका में शांति, स्थिरता और क्षेत्रीय सौहार्द बनाए रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा “तत्कालीन निर्णयों पर बहस की जा सकती है, लेकिन उस ऑपरेशन में शामिल हमारे सैनिकों की उपेक्षा किसी भी नजरिए से सही नहीं थी। उनके योगदान का सम्मान पूरे देश के लिए गर्व की बात है।”
‘ऑपरेशन पवन’ के शहीदों को मिले पूरा सम्मान
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने ‘ऑपरेशन पवन’ में शामिल शांति सैनिकों के योगदान को खुले मन से स्वीकार किया है और उन्हें हर स्तर पर मान्यता प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने याद दिलाया कि 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका यात्रा के दौरान इंडियन पीस कीपिंग फोर्स (IPKF) मेमोरियल पर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी।
सैनिक कभी रिटायर नहीं होता - राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि असल मायने में कोई सैनिक कभी रिटायर नहीं होता। उसकी वर्दी का रंग बदल सकता है, लेकिन उसके दिल में देशभक्ति और सेवा की भावना हमेशा जिंदा रहती है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को पूर्व सैनिकों के योगदान पर गर्व है और सरकार यह मानती है कि सैनिक और पूर्व सैनिक ही राष्ट्र की मजबूती के स्तंभ हैं।
सैनिकों के सेहत से समझौता नहीं - राजनाथ सिंह
सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार का स्पष्ट मत है कि जिन्होंने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया, उनके स्वास्थ्य और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
What's Your Reaction?