हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी, 36 सड़के हुई बंद

हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट की चेतावनी के बीच ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई है। बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति में पैतीस से ज्यादा सड़कें और पैंतालीस बिजली के ट्रासफॉर्मर ठप हो गए।

बता दें कि, इस वक्त शिमला, सिरमौर के चूड़धार, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और कांगड़ा के ज्यादा उंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर देखी जा सकती है।