हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में प्रशासन अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी का दौर जारी है। भारी बर्फबारी की वजह से कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले शीतलहर की चपेट में है। यहां भारी बर्फबार और बारिश का असर जन-जीवन पर पड़ रहा है।

वहीं, अगर बात पर्यटन नगरी मनाली की करें तो यहां सभी पर्यटक स्थल बर्फ से ढक गए है। भारी बर्फबारी होने के कारण अटल टनल को यातायात के लिए बंद रखा गया है।

बर्फबारी को देखते हुए मनाली और मनाली-लेह हाईवे तीन और स्थानीय सड़कें यातायात के लिए बंद है। 14 घंटे के भीतर कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी हुई। लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग की बात करें तो यहा 30 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।