करनाल में आज CM आवास का घेराव करेगी AAP, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर करेंगे प्रदर्शन

करनाल में आज CM आवास का घेराव करेगी AAP, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर करेंगे प्रदर्शन

करनाल में आज युवाओं के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी सीएम आवास का घेराव करने जा रही है. बेरोजगारी के मुद्दे पर आप युवाओं से साथ मिलकर प्रदर्शन करेगी. वहीं, हरियाणा आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा इस प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

सुशील गुप्ता ने भी सरकार पर बोला हमला

वहीं हरियाणा ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कि हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद खाली पड़े हैं, जिनपर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 71,000 पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े हैं, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 42,000 और माध्यमिक शिक्षा विभाग में 29,000 पद खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी.

भाजपा सरकार को हटाने की तैयारी में युवा

वहीं, इससे पहले अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के युवा मनोहर सरकार से परेशान आकर उन्हें हटाने की तैयारी कर चुके हैं. युवा सरकार से सवाल पुछते हैं कि ‘2 लाख सरकारी पद खाली क्यों पड़े हैं?’ ‘2023 में जो 50 हजार नौकरियां देने का वादा किया था. उसका क्या हुआ. इसका जवाब भी युवा मांग रहे हैं.