J&K, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और तूफान का अलर्ट, जानिए पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में हीटवेव चल रही है तो कहीं बारिश और तूफान की स्थितियां बनी हुई है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है।

वहीं, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है। अगर बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां इस पूरे सप्ताह बारिश के कोई आसार नहीं जताए है। हालांकि 20 अप्रैल को दिन के समय तेज हवाएं चल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं, बिजली और तूफान के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि पंजाब-हरियाणआ में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेगी और छिटपुट बारिश हो सकती है।