SKM ने खारिज किया किसानों का प्रस्ताव, चौथे दौर की वार्ता भी हुई विफल

केंद्र सरकार के एमएसपी के प्रस्ताव को संयुक्त किसान मोर्चा ने खारिज कर दिया है। सरकार ने किसानों को मक्का, मसूर, उड़द,कपास और अरहर समेत पांच फसलों पर A2+एफएल+50 फीसदी के आधार पर फसल खरीद को लेकर 5 साल के कॉन्ट्रेक्ट का प्रस्ताव रखा था। वहीं, किसान मोर्चा ने कहा है कि वे सी2+50% के फॉर्मूले के आधार पर ही एमएसपी की गारंटी चाहते है।